Improvement in India-China Relations: मोदी-जिनपिंग के बीच बनी आम सहमति लागू करने को तैयार चीन

Improvement in India-China Relations: चीन ने सोमवार को घोषणा की कि वह रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई वार्ता में बनी आम सहमति को लागू करने के लिए तैयार है। इस बैठक में दोनों नेताओं ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध समाप्त करने और सैनिकों की वापसी पर जोर दिया था। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संवाद और सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी थी।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। चीन, भारत के साथ मिलकर दोनों नेताओं के बीच बनी आम सहमति को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पर शांति और स्थिरता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता को द्विपक्षीय संबंधों का आधार बनाए रखने की बात भी कही। वहीं, शी जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच सकारात्मक रणनीतिक संबंधों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि भारत और चीन को साथ मिलकर विकास का सही मार्ग तलाशना चाहिए।

जून 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प के बाद से भारत-चीन संबंध तनावपूर्ण बने हुए थे। दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी और गश्त शुरू करने पर 21 अक्टूबर को समझौता किया था, जिसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा गया। इस दिशा में विशेष प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। भारत के एनएसए अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी विशेष वार्ता तंत्र का नेतृत्व करेंगे।

Also Read: G20 Brazil Summit: ब्राजील में संस्कृत मंत्रोच्चार से हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत, G20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.