चीनी मिलों और एथेनॉल उत्पादकों के साथ आज सरकार की अहम बैठक, क्या चीनी मिलों को मिलेगी राहत ?
Sandesh Wahak Digital Desk : सरकार ने हाल ही में गन्ने के जूस और सिरप से एथेनॉल बनाने पर रोक लगा दी थी. अब इपर जल्द ही बड़ी खबर आ सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज बैठक बुलाई है.
सरकार ने 12 दिसंबर 2023 को चीनी मिलों और एथेनॉल उत्पादकों के साथ बैठक बुलाई है. ये बैठक आज शाम 5 बजे होगी. देखना ये है कि चीनी मिलों को राहत मिलेगी या नहीं.
दरअसल चीनी मिलें सरकार से नियमों में ढील देने की मांग कर रही है. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस संदर्भ में केंद्र सरकार से मांग की है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम जल्दी ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
अगर ढील नहीं मिली तो सरकार एथेनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाएगी. मालूम हो कि इस साल सरकार ने 15 फीसदी ब्लेंडिंग का टारगेट रखा है.
सरकार ने हाल ही में चीनी के प्रोडक्शन में कमी की आशंका की वजह से नई योजना सामने रखी थी. सरकार मक्के से एथेनॉल को बनाने को बढ़ावा देगी.