PM मोदी और CM योगी की अहम मुलाकात आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक शनिवार, 9 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित है। महाकुंभ के समापन के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तीन प्रमुख विषयों पर चर्चा हो सकती है। पहला, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई में सांगठनिक फेरबदल; दूसरा, जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया; और तीसरा, राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर मंथन। इसके अलावा, महाकुंभ आयोजन और उससे जुड़े विषयों पर भी बातचीत हो सकती है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात कर चुके हैं। उस बैठक में भी सांगठनिक बदलाव और महाकुंभ सहित अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी। अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बैठक से उत्तर प्रदेश की राजनीति और भाजपा संगठन में कुछ बड़े बदलावों के संकेत मिल सकते हैं।
Also Read: Mathura News: पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, कई राज्यों में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमें