UP Politics: बसपा पार्टी पदाधिकारियों की कल अहम बैठक, मायावती इन मुद्दों पर करेंगी चर्चा

Lok Sabha Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में बसपा प्रमुख ने यूपी और उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कल लखनऊ में बुलाई है।

माना जा रहा है कि बैठक में चुनाव की रणनीति के साथ प्रत्याशियों के चयन पर भी मंचन होगा। इस मीटिंग में यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ बसपा पदाधिकारी समेत जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे। पार्टी दफ्तर पर कल सुबह 11:00 बजे बैठक होगी। बैठक का आयोजन मॉल एवेन्यू स्थित कार्यालय में होगा।

बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विशेष तौर पर बसपा के पदाधिकारियों ने काफी मेहनत की है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती का फोकस लोकसभा चुनाव है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मायावती यूपी-उत्तराखंड के पदाधिकारियों का प्रतिक्रिया लेंगी।

छह दिसंबर को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को मनाने का भी मायावती आदेश देंगी। बैठक के बाद पदाधिकारियों को डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

Also Read : ‘सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता’, ममता बनर्जी पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.