UK और भारत की अहम बैठक, Scotch Whisky पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk : आज से दिल्ली में यूके के साथ फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट पर अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में दोनों देश अपने प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने पर जोर देंगे और इसके लिए ड्यूटी घटाने पर चर्चा करेंगे.

भारत ज्यादा से ज्यादा वर्क वीजा (Work Visa) देने, गारमेंट, फुटवियर एक्सपोर्ट पर ड्यूटी घटाने की मांग रखेगा, तो यूके का स्कॉच व्हिस्की (Scotch Whisky) और जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) के एक्सपोर्ट पर जोर रहेगा.

फोकस में यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर

एफटीए वार्ता फिर से शुरू होने की खबर के बाद इम्पोर्टेड स्कॉच पर शुल्क में कटौती की संभावना के कारण यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर (United Spirits Share Price) फोकस में है. 2.41 फीसदी बढ़कर ये शेयर 1,337.45 रुपए पर पहुंच गया.

पिछले 5 दिनों में इसमें 0.59 फीसदी और 1 महीने में 8.97 फीसदी की गिरावट आई है.

क्या हैं दोनों देशों की मांगें

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ट्रेड वॉर (Trade War) के बाद बदले हालात में एग्रीमेंट पर नए सीरे से चर्चा होगी. आज से दिल्ली में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ब्रिटेन की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के साथ बातचीत होगी.

ये बैठक बिजनेस एंड ट्रेड सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ होगी. बैठक के दौरान भारत यूके से नॉन टैरिफ बैरियर हटाने की मांग करेगा. भारतीयों को यूके के आईटी (IT) और हेल्थकेयर (Healthcare) सेक्टर में ज्यादा नौकरी की मांग है.

यूके भारत के टेलीकॉम (Telecom), लीगल, फाइनेंशियल सेक्टर में एंट्री चाहता है. भारत का टेक्सटाइल और लेदर के साथ ही ज्वैलरी एक्सपोर्ट को बढ़ावा पर जोर है.

भारत और यूके व्यापार

मौजूदा समय में यूके और भारत क्रमशः छठी और पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. उनके व्यापार 41 बिलियन पाउंड का है और यह दोनों देशों में 6,00,000 से ज्यादा नौकरियों का समर्थन करता है.

यूके सरकार ने पिछले पांच सालों में यूके में विदेशी निवेश (FDI) के दूसरे सबसे बड़े स्रोत के रूप में भारत की स्थिति पर प्रकाश डाला, जिसमें निवेश में साल-दर-साल 28 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.