सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्ताव हो सकते हैं पास

Sandesh Wahak Digital Desk: मंगलवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में पीडब्लूडी और आवास विभाग से संबंधित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। खासतौर पर यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ने का काम अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, आवास विभाग की उप्र हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन से जुड़ी एक और प्रस्ताव पर भी कैबिनेट चर्चा कर सकता है। नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की गई नई नियमावली को भी मंजूरी दी जा सकती है।
दूसरी ओर, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ में संघ पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। वे वाराणसी और मिर्जापुर के दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे हैं। यहां वे भारती भवन में कुछ समय बिताने के बाद लखीमपुर खीरी स्थित मुस्तफाबाद के कबीर धाम जाएंगे, जहां संत असंगदेव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे सत्संग में भी शामिल होंगे। संघ प्रमुख 13 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे, जहां वे प्रदेश के पहले बहुमंजिला संघ भवन का उद्घाटन करेंगे।
संघ पदाधिकारियों संग अहम बैठक
इस बीच, संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी लखनऊ पहुंचेंगे। वे निराला नगर स्थित कार्यालय में संघ और भाजपा नेताओं के साथ आर्थिक समूह की बैठक करेंगे, जिसमें यूपी पूर्वी क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान जैसे प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।
आज की बैठक में इन सभी मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं, जिनका राज्य के विकास में व्यापक असर पड़ सकता है।
Also Read: Fatehpur News: वर्चस्व की लड़ाई में तीन की मौत, पूर्व और वर्तमान प्रधान के बीच चली गोलियां