आतंकी पन्नू की धमकी का असर, कनाडा में विमानों की हो रही जांच
India Canada Tensions : खालिस्तान समर्थक और भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी कर 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। दूसरी ओर इस पर बोलते हुए कनाडाई मंत्री ने कहा कि उनका देश हर धमकियों को गंभीरता से लेता है।
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने वाली धमकी को लेकर ट्रांसपोर्टेशन मिनिस्टर पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा- धमकी वाले वीडियो की जांच हो रही है, यह हमारे लिए गंभीर मुद्दा है, इसके साथ ही हर धमकी की गंभीरता से जांच होती है। वहीं आतंकी पन्नू द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि भारत ने सिखों पर अत्याचार किया है।
पंजाब को भारत से अलग होने के बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदल कर नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखेंगे। आपको बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक थे, इन दोनों ने 31 अक्टूबर को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर गुरपतवंत सिंह पन्नू खुलेआम हिंदू-कनाडाई लोगों को धमकी दी थी कि वो भारत लौट जाएं। कनाडा ने भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए हैं, जहां भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है।
Also Read: ढेर हुआ भारत का एक और दुश्मन, आतंकी अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या