Illegal IPL Streaming Case : साइबर सेल के सामने पेश नहीं होंगी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, जवाब के लिए मांगा समय
Illegal IPL Streaming Case : बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Actress Tamanna Bhatia) हाल ही में तब चर्चा में आईं जब उन्हें अवैध आईपीएल स्ट्रीमिंग मामले में समन किया गया।
बता दें महाराष्ट्र की साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़ी एक सहायक ऐप का प्रचार करने के सिलसिले में तलब किया था, जहां उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना था लेकिन अब इस मामले में नया अपडेट आया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –
एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब
बता दें तमन्ना भाटिया (Actress Tamanna Bhatia) मौजूदा समय में मुंबई में नहीं हैं और इस वजह से वे इस मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित नहीं हो पाएंगी।
इसके साथ ही 25 अप्रैल को उन्हें तलब किया गया था और इस मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को हाजिर होना था, वहीं उनके अलावा रैपर बादशाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है।
यही नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त को भी इस मामले में पेश होना था लेकिन वह भारत में मौजूद नहीं थे इसलिए उन्होंने हाजरी के लिए थोड़ा समय मांगा है।
यह है पूरा मामला | Illegal IPL Streaming Case
आपको बता दें द फेयरप्ले ऐप एक बेटिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए बहुत बड़े पैमाने पर मनोरंजन के लिए स्टेबाजी की जाती है। इस साल 2023 में इस ऐप पर कुछ IPL मैच की भी स्ट्रीमिंग हुई थी, यह इस ऐप के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता था लेकिन ऐसा करने पर Viacom18 को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था जो साल 2023 सीजन की स्ट्रीमिंग स्पॉन्सर थी।
जिसका मतलब है कि Viacom18 के पास ही IPL मैचेज की स्ट्रीमिंग के राइट्स थे, वहीं मार्च 2023 से मई 2023 के बीच ऐसा किया गया था।
Also Read : भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी