अवैध होर्डिंग स्ट्रक्चर: नगर निगम के पत्र पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने साधी चुप्पी
Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई के घाटकोपर इलाके में बीती 13 मई को होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे की पुनरावृति न हो इसके लिए नगर निगम ने एलडीए को भवनों पर लगे अवैध होर्डिंग स्ट्रक्चर की मजबूती की जांच कराने व हटाने के लिए पत्र लिखा था। नगर निगम के इस पत्र के बाद दोनों ही विभागों के बीच शीत युद्घ शुरू हो गया है। एलडीए के अफसर होर्डिंग स्ट्रक्चर हटाने के कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
विज्ञापन एजेंसियां हर साल कमाती हैं करोड़ों, नगर निगम को मिलता है राजस्व
एलडीए अफसरों और प्रवर्तन से जुड़े इंजीनियरों का कहना है कि जब नगर निगम विज्ञापन शुल्क वसूलता है तो फिर स्ट्रक्चर की जांच व हटाने की जिम्मेदारी भी नगर निगम की होनी चाहिए।
शहर में भवनों पर लगे हैं करीब 1400 होर्डिंग स्ट्रक्चर
हांलाकि इस संबंध में एलडीए की ओर से कोई लिखा-पढ़ी नहीं की गई है। नगर निगम के सर्वें के मुताबिक शहर में भवनों के ऊपर करीब 1400 होर्डिंग स्ट्रक्चर लगे हैं। जिनसे विज्ञापन एजेंसियां हर साल करोड़ों का कारोबार कर रही हैं।
नगर निगम ने भी पिछले साल करीब 3 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त किया था। जबकि चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम की ओर से भवनों पर लगे होर्डिंग स्ट्रक्चर पर विज्ञापन की अनुमति नहीं दी गयी है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह का कहना है कि हमारे लिए राजस्व से ज्यादा जनहित महत्व रखता है। इसी लिए एलडीए को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा गया है। अवैध होर्डिंग स्ट्रक्चर को लेकर एलडीए के प्रवर्तन अनुभाग के अफसरों को कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। नगर निगम की ओर से भेजा गया पत्र ठण्डे बस्ते में चला गया है।
होर्डिंग स्ट्रक्चर हटाने के कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहा एलडीए
शहर में अवैध निर्माण रोकने के लिए एलडीए के पास भारी मात्रा में स्टाफ की कमी है। करीब 20 जूनियर इंजीनियरों पर पूरे शहर के अवैध निर्माणों की जिम्मेदारी है। जिसमें से 13 के पास अन्य कार्यों की भी जिम्मेदारी भी है। ऐसे में भवनों पर हजारों अवैध होर्डिंग स्ट्रक्चर को नोटिस जारी करना और हटाना एलडीए के लिए टेढ़ी खीर है।
हजरतगंज, अमीनाबाद, लालबाग, हुसैनगंज जैसे इलाकें में सैंकड़ों बिल्डिंग जर्जर अवस्था में देखीं जा सकती हैं। जिनपर भारी भरकम होर्डिंग स्ट्रक्चर लगे हुए हैं। हजरतगंज चौराहे स्थित कॉफी हाउस पर भी कई होर्डिंग लगी हुई हैं। यह बिल्डिंग भी काफी पुरानी है इस पर लगे होर्डिंग स्ट्रक्चर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
Also Read: Lok Sabha Election: स्ट्रांग रूम में कुत्ता घुसने से मचा कोहराम, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कसा तंज