IIT Kanpur : मंच पर बोलते बोलते दिल का दौरा पड़ने से वैज्ञानिक Sameer Khandekar की मौत
Scientist Sameer Khandekar : यूपी के IIT कानपुर में मंच से भाषण दे रहे एक प्रोफेसर को दिल का दौरा पड़ गया और उका निधन हो गया. IIT कैंपस में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे प्रोफेसर का नाम वैज्ञानिक समीर खांडेकर था. उनके आखिरी शब्द यही थे कि अपनी सेहत का ध्यान रखना.
दरअसल, कानपुर में स्थित IIT में प्रोफेसर समीर खांडेकर मंच से संबोधन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने का कि अपनी सेहत का ध्यान रखें. तभी उन्हें दर्द उठने लगा, वो बैठ गए. उनके चेहरे पर पसीना आ गया और वहीं बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत रावतपुर के कॉर्डियोलाजी अस्पताल ले जाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वैज्ञानिक प्रोफेसर समीर खांडेकर की उम्र 55 साल थी. वो IIT कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे, साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर की पोस्ट भी संभाले हुए थे.
प्रोफेसर समीर के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी प्रद्यन्या और बेटा प्रवाह हैं. प्रोफेसर समीर का बेटा प्रवाह विदेश में रहता है, उसके लौटने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.