IIMC Delhi : इस सत्र से शुरू होंगे 2 नए कोर्स, जानें क्या होगी योग्यता

IIMC Delhi : भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), जिसे इस साल से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है, 2024-25 सत्र से पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स ऑफर करने जा रहा है। अभी तक आईआईएमसी जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन से जुड़ी फील्ड्स में पीजी डिप्लोमा कोर्स ही ऑफर कराता था।

डॉ. निमिष रुस्तगी भारतीय जन संचार संस्थान के अपर महानिदेशक ने बताया कि मास्टर ऑफ आर्ट्स के दो कोर्स मीडिया बिजनेस स्टडीज और स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन की अगस्त में शुरुआत हो सकती है।

कितनी होंगी सीटें

अधिकारियों के मुताबिक, ये दो एमए कोर्स आईआईएमसी के नई दिल्ली परिसर में 40-40 सीटों के साथ ऑफर किए जाएंगे। आपको बता दें कि आईएमसी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है, जिसके पांच क्षेत्रीय केंद्र हैं। अधिकारियों ने कहा कि दोनों कोर्स में से हर में 40 सीटों के अलावा, अनुभवी प्रोफेशनल्स और डिफेंस फोर्सेज के लिए विशेष कोटा भी ऑफर होगा, जबकि कोर्स फीस एक साल के लिए लगभग 2.4 लाख रुपए तय की जाएगी।

कोर्स का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि मीडिया बिजनेस स्टडीज में मास्टर्स प्रोग्राम (एमए-एमबीएस) का उद्देश्य मीडिया इंडस्ट्री में प्रोफेशनल मैनेजर्स की मांग को पूरा करना है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ सालों में मीडिया आर्गनाइजेशन जटिल हो गए हैं और तेजी से हो रहे विकास के बीच ऐसे प्रोफेशनल्स की जरूरत महसूस की जाती है, जो इंडस्ट्री के साथ तेजी से हो रहे टेक्नोलॉजी डेवल्पमेंट्स को भी समझ सकें।

दूसरी ओर, स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन में एमए कोर्स के जरिए ऐसे प्रोफेशनल्स को तैयार करना है जो राष्ट्रों और संगठनों के रणनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति में सहायता करें। इस कोर्स का उद्देश्य प्रशिक्षित स्ट्रैटकॉम प्रोफेशनल्स को तैयार करना है जो सरकारों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, थिंक टैंक और डोमेन में वैश्विक कंपनियों में सेवा कर सकें।

 

Read Also : UPSC Calendar 2025 : जारी हुआ परीक्षा का वार्षिक कैलेण्डर, जानें किस दिन पड़ेगी कौन सी परीक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.