दिल्ली में IFS अधिकारी ने किया सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान, सामने आई ये वजह

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारी परेशान थे और उनका इलाज चल रहा था तथा उनकी मां विदेश मंत्रालय (एमईए) की सोसायटी की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। वह पहली मंजिल पर रहते थे और उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Also Read: J&K Budget 2025: उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में पेश किया बजट, जानिए किसे क्या…