IFS निधि तिवारी बनीं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी, जानें कौन हैं ये अधिकारी

Sandesh Wahak Digital Desk : डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने हाल ही में मंत्रालय में कई अधिकारियों के कामों में फेरबदल किए हैं, इसी सिलसिले में आईएफएस निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव (प्राइवेट सेक्रेटरी) बना दिया गया है। जानकारी दे दें कि निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी हैं।
DoPT को ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निधि तिवारी वर्तमान में पीएमओ में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं थी, लेकिन अब वे पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी।
निधि तिवारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी सेवाएं सराहनीए रही हैं, जिस देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी को कई जरूरी महत्वपूर्ण कार्य संभालने होंगे, जिनमें प्रधानमंत्री के रोजाना कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल रखना इत्यादि होगा।
निधि तिवारी कौन हैं?
जानकारी दे दें कि निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी हैं, वह अभी पीएमओ में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं थी। आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ का उप सचिव बनाया गया था। पीएमओ में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सेक्रेटरी थीं।
अधिकारी वाराणसी की मेहमूरगंज की रहने वाली हैं, उन्हें 2013 के सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल हुआ था, तैयारी के समय में वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमीश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के अधिकारी थीं।