तेज धूप से हाथ-पैरों में हो गई है टैनिंग, तो केवल ये 5 घरेलू नुस्खे अपनाएं, दिखेगा असर

Health Tips : अकसर गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण गर्मी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर हाथ-पैर ज्यादा देर तक इस तेज धूप में खुले रहेंगे तो हाथ पैर का काला पड़ने लगता हैं जिसे आमतौर पर टैनिंग कहते हैं। हाथ-पैरों को उनकी खोई हुई चमक वापस पाने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं। इन नुस्खों को घर पर बनाना बेहद आसान होता है और इनका असर कमाल का होता है। तो आइए बताते हैं वो घरेलू नुस्खे जिनसे हाथ-पैरों की टैनिंग दूर हो सकती है।

Health Tips

हाथ-पैरों की टैनिंग झट से दूर करने के तरीके

1.टमाटर का पेस्ट

हाथ-पैरों पर हुए कालेपन या टैनिंग को हटाने के लिए टमाटर का पेस्ट बनाकर लगाया जा सकता है। इस टमाटर के पेस्ट को बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए पहले टमाटर को पीस लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें। उसके बाद इस पेस्ट को हाथ पैरों पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के बाद धोकर हटा लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है। आपको इसका असर सौ फीसदी दिखेगा।

2.दही से तैयार हुआ पैक

आपको बता दें, लैक्टिक एसिड से भरपूर दही आपके स्किन को एक्सफोलिएट करती है और इससे टैनिंग बहुत जल्दी कम होने लगती है। उपयोग के लिए दही को सीधा त्वचा पर लगाया जा सकता है या फिर इसमें 2 से 3 चुटकी हल्दी या फिर एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं। हाथ-पैरों से टैनिंग दूर हो जायेगी।

3.छाछ और ओट्स से बने पैक

एक कटोरी में ओट्स को पीसकर रखे और इसमें छाछ मिला लें। इस पैक को हाथ-पैरों पर मलकर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे। अब स्किन को धोकर साफ करें। इससे आपकी त्वचा को ब्लीचिंग इफेक्ट मिलते हैं।

4.नारियल का तेल और हल्दी से बना पेस्ट

टैनिंग दूर करने के लिए एक कटोरी में लगभग 2 चम्मच चंदन, आधा कप नारियल का तेल और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को टैनिंग पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। इससे स्किन चमक जाती है।

5.नींबू और दही से बना असरदार पेस्ट

इस नुस्खे का असर भी टैनिंग को बहुत जल्द कम करने में बेहद असरदार माना जाता है। दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर स्किन पर लगाएं और मलें। इसे 30 मिनट तक लगाकर रखें। इससे टैनिंग कम होगी और स्किन पर निखार दिखेगा। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार हाथ-पैरों से टैनिंग हटाने के लिए आजमाकर देख सकते हैं।

 

Read Also : Oats Side Effects : सुबह की शुरुआत होती है ओट्स के साथ, जान लीजिए यह नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.