बनना है कॉस्मेटोलॉजिस्ट, तो माननी होंगी ये शर्ते; लाखों में होगी कमाई
कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Cosmetologist) ही वह व्यक्ति है, जिसे फैशन के बारे में पूरी जानकारी होती है।
Sandesh Wahak Digital Desk: कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Cosmetologist) ही वह व्यक्ति है, जिसे फैशन के बारे में पूरी जानकारी होती है। यूं तो इस क्षेत्र में अब पुरुष भी आ रहे हैं, लेकिन महिलाओं में खासतौर पर इस कोर्स को पसंद किया जा रहा है। ये एक ऐसी फील्ड है जिसमें करियर बनाने पर आपको ग्लैमरस लाइफ से जुड़ने का भी मौका मिल सकता है। इसमें अलग-अलग ब्यूटी थैरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।
ये होनी चाहिए योग्यता
वैसे तो इस फील्ड में जाने के लिए कुछ विशेष कोर्स या डिग्री की जरूरत नहीं है, लेकिन बहुत से संस्थान एडमिशन के लिए 12वीं और बीएससी ग्रेजुएशन के बाद कोर्स आयोजित करवाते हैं। देश में बहुत से निजी संस्थान 12वीं और ग्रैजुएशन के बाद कोर्स में एडमिशन देते हैं। निजी संस्थान सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करवाते हैं।
रोजगार के अवसर
कोर्स पूरा होने के बाद आप ब्यूटी सैलून, स्पा, रिजॉर्ट, फिल्म इंडस्ट्री और होटल इत्यादि में भी नौकरी की तलाश कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में जॉब की कोई कमी नहीं है। इसके साथ-साथ अगर आप ब्यूटी और कॉस्मेटिक के बारे में नॉलेज रखते हैं तो आप इस क्षेत्र में अपना खुद का बिजनेस भी आरंभ कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी हेल्थ क्लब या इससे जुड़े किसी क्षेत्र में बतौर इंस्ट्रक्टर भी नियुक्त हो सकते हैं या कॉस्मेटोलॉजी स्कूल में अध्यापन भी कर सकते हैं।
कितनी होगी कमाई
यदि आप अपने करियर की शुरुआत किसी ब्यूटी पार्लर से करते हैं तो शुरुआती दौर में आप प्रतिमाह 5000 से 8000 रुपए कमा सकते हैं। फील्ड में शुरुआत में आप 3-4 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं। अगर आप किसी अच्छे संस्थान में कार्य करेंगे तो ये इनकम और भी ज्यादा हो सकती है। इस फील्ड में अनुभव के बाद आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
कॉस्मेटोलॉजिस्ट के लिए शर्तें
एक व्यक्ति जो कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहता है, उसके पास इसका लाइसेंस होना अनिवार्य होता है। लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सफलतापूर्वक डिप्लोमा के साथ 10 ग्रेड पूरे करने होते हैं। इसके अलावा 1600 घंटे कॉस्मेटोलॉजी के पाठ्यक्रम का अध्ययन करना अनिवार्य है या फिर किसी सैलून में 3000 घंटे तक काम का तजुर्बा हो।
कहां से करें कोर्स
- इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी एंड लेजर साइंस (मुंबई)
- बीएलसीसी संस्थान (हैदराबाद)
- जवाहर लाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय (हैदराबाद)
- शहनाज हुसैन वूमन वर्ल्ड इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ब्यूटी(नई दिल्ली)
- नेशनल एंड रिजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट फॉर वूमन (मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, भारत सरकार) दिल्ली, नोएडा, कोलकाता, हिसार, इंदौर, वड़ोदरा
Also Read: हाईकोर्ट में इन पदों पर मांगे आवेदन, जानिए क्या है लास्ट डेट