गले में दिखें अगर यह दिक्कतें, तो न करें नजरअंदाज, इस बड़ी बीमारी के हैं लक्षण
Throat Cancer Symptoms : भारत में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं, जहाँ उसके बाद लंग्स और अन्य कैंसर की. कुछ कैंसर ऐसे हैं जिनकी शुरुआती दौर में आसानी से पहचान की जा सकती है और इससे पूरी तरह बचा जा सकता है। वहीं गले का कैंसर या गर्दन का कैंसर भी ऐसा ही है, इसलिए यह पता होनी चाहिए कि इसके संकेत क्या-क्या हैं।
इन संकेतो को न करें नजरअंदाज
- अलग तरह की खांसी-सर्दी या कफ- जब गले का कैंसर होता है तब गले में अलग तरह से कफ होता है, वहीं ऐसा लगता है कि कफ बहुत ज्यादा और पूरा मुंह भरा गया है। इसके साथ ही अगर दवाइयों को खाने के बाद यह फिर से आ जाए और ज्यादा दिनों तक रहे तो औरThroat Cancer Symptoms ज्यादा परेशान करें तो नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
- कान में दर्द- जब कान का दर्द लगातार बहुत दिनों तक परेशान करें, इसे सिर्फ कान का दर्द भर नहीं समझना चाहिए। वहीं यह गले का कैंसर भी हो सकता है, इसलिए कान में अगर कई दिनों तक दर्द न जाए तो यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता है। जिसके वास्तविक कारण जानने के लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- खाना निगलने में परेशानी-जब भोजन करते समय भोजन को निगलने में परेशानी हो, ऐसा लगे खाना गले में लटका हुआ महसूस हो रहा है तो यह भी गले के कैंसर के संकेत हो सकते हैं, इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
Also Read: सर्दियों में खांसी और जुकाम से बचने के ये हैं बेहद आसान उपाय, जरुर करें इनका सेवन