‘अगर काम नहीं करोगे, तो…’, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को दी चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बीते दिन एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड करने के बाद आज एक और इंजीनियर उनके निशाने पर आ गया है। मंत्री वर्मा ने इस अधिकारी के तबादले का आदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि ‘अगर काम नहीं करोगे, तो कार्रवाई होगी।’
मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “गलियों में उतरो, अपने पैरों को गंदा करो और जनता की समस्याओं का समाधान करो। यदि 10 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ, तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जैसे कल एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया गया, अगला नंबर किसी और का हो सकता है।”
उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा, “कल रात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने शराब पी होगी, इसलिए उनके मुंह से बदबू आ रही थी। मुझे अधिकारियों को सस्पेंड करना अच्छा नहीं लगता, वरना पूरी दिल्ली को सस्पेंड करना पड़ेगा। अधिकारी अपना काम ठीक से करें और फोन उठाना शुरू करें।”
काम न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
एक दिन पहले प्रवेश वर्मा ने कहा था कि पिछले 10 वर्षों में अधिकारियों की कार्यशैली सुस्त हो गई है। उन्होंने कहा, “हम खुद जमीन पर उतरकर पसीना बहा रहे हैं और अधिकारियों को भी सड़क पर ला रहे हैं। जब वे भी मेहनत करेंगे, तो उनकी चर्बी घटेगी। हमारा लक्ष्य अधिकारियों से बेहतर काम कराना है।”
मंत्री वर्मा ने समर एक्शन प्लान को लेकर कहा कि इसको प्रभावी बनाने के लिए हर तीसरे दिन बैठक की जा रही है। पिछली बैठकों में हुए निर्णयों का क्रियान्वयन कितना हुआ, इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि “पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा और पूरी दिल्ली की मॉनिटरिंग ऑनलाइन होगी।”
उन्होंने कहा, “अधिकारी नहीं चाहते कि उन्हें मॉनिटर किया जाए, लेकिन हम ऐसा करेंगे। हम जब भी जमीन पर उतरते हैं, तो समस्याएं साफ नजर आती हैं। हम इन्हीं अधिकारियों से काम करवाएंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
Also Read: सरकारी जॉब वाली महिलाओं से करता था शादी, 8 बार दूल्हा बन की करोड़ों की ठगी, ऐसे खुली पोल