पेपर लीक के बारे में पता चले तो… यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड का खास नोटिस

UP Police Constable Re-Exam 2024: इसी वर्ष फरवरी में आयोजित हुई यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर छात्रों और विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि छह महीने में परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। अब यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की दोबारा परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है। इस बार बोर्ड पेपर लीक माफियां, सॉल्वर गैंग को लेकर काफी सर्तक है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 ठीक तरह से बिना किसी नकल के संपन्न हो जाए। इसके लिए बोर्ड ने खास तैयारियां की हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी को भी परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग या पेपर लीक से जुड़ी कोई भी खबर मिले तो वह बोर्ड को तुरंत सूचित करे। इसके लिए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर रिलीज किया है।

नोटिस में लिखा हुआ है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोनन्ति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित एग्जाम दिनांक 23,24,25 अगस्त 30,31 अगस्त को दो सेकेसन में आयोजित की जाएगी।  भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कटिबद्ध है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इससे उसके ऊपर कोई खतरा नहीं आएगा। अगर आपको यूपी पुलिस पेपर लीक की जानकारी मिलती है तो satarkta.policeboard@gmail.com पर मेल या व्हॉट्सऐप नंबर- 9454457951 पर संदेश भेजकर सूचना दे सकते हैं।

Also Read: Noida Authority: भाजपा शासन में यादव सिंह को कैसे मिल रही राहत!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.