वेजेटेरियन हैं तो डाइट में शामिल करें ये Protein Foods, बॉडी पर नहीं आएगा कोई लोड

शरीर के लिए प्रोटीन (Protein) बहुत जरूरी माना जाता है क्‍योंकि ये एक माइक्रोन्यूट्रिएंट है जो शरीर के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। शरीर के लिए प्रोटीन (Protein) बहुत जरूरी माना जाता है क्‍योंकि ये एक माइक्रोन्यूट्रिएंट (Micronutrients) है जो शरीर के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। बाल, आंखें, मसल्स, स्किन, हॉर्मोंस, सेल्स ये सभी प्रोटीन के फॉर्म हैं। इसके अलावा प्रोटीन शरीर की कोशिकाओं को रिपेयर करने का काम करता है। हमारा शरीर हर दिन थोड़ा-थोड़ा प्रोटीन तोड़ता है। ऐसे में शरीर में इसकी कमी न हो, इसके लिए हर दिन डाइट में प्रोटीन (Protein) लेना जरूरी माना जाता है।

डायटीशियन एक्सपर्ट (Dietician Expert) की मानें तो एक वयस्क व्यक्ति को हर दिन 50 ग्राम प्रोटीन, महिला को 46 ग्राम प्रोटीन और प्रेगनेंट महिला को 72 ग्राम प्रोटीन हर दिन लेना चाहिए। प्रोटीन डाइट के तौर पर ज्‍यादातर लोग अंडे और नॉनवेज खाने की सलाह देते हैं। लेकिन अगर कोई शख्‍स वेजिटेरियन है, तो उसके लिए प्रोटीन से जुड़ी डाइट (protein rich diet)के क्‍या विकल्‍प हैं? यहां जानिए इसके बारे में…

उड़द और चने की दाल

वैसे तो सभी दालों को प्रोटीन का सोर्स माना जाता है। लेकिन उड़द की दाल और चने की दाल में प्रोटीन काफी अच्‍छी मात्रा में होता है। सबसे ज्‍यादा प्रोटीन उड़द की दाल में होता है। 100 ग्राम उड़द की दाल में 24 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। वहीं चने की 100 ग्राम दाल में 13 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

हाई Protein है सोयाबीन

अगर आप अंडा नहीं खाते तो सोयाबीन आपके लिए प्रोटीन का सबसे अच्‍छा सोर्स (best source of protein) हो सकता है। 100 ग्राम सोयाबीन में 36.9 ग्राम प्रोटीन होता है। आप सोयाबीन को दाल के तौर पर खा सकते हैं। सोया मिल्‍क और पनीर के तौर पर ले सकते हैं।

मूंगफली

मूंगफली को भी प्रोटीन का अच्‍छा सोर्स माना जाता है। 100 ग्राम मूंगफली में करीब 26 ग्राम प्रोटीन होता है। गर्मियों में आप रोजाना मूंगफली को पानी में भिगोकर सुबह के समय खाएं। इससे आपकी सेहत को कई तरह के फायदे मिलेंगे।

Protein की जरूरतों को पूरा करता है पनीर

कच्‍चे पनीर को खाकर भी आप शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर कर सकते हैं। 100 ग्राम पनीर में 11.12 ग्राम प्रोटीन होता है। पनीर के अलावा नियमित रूप से रोजाना एक गिलास दूध लेकर भी प्रोटीन की जरूरत को कुछ हद तक पूरा किया जा सकता है।

Also Read: गर्मी के मौसम में क्या खाएं कि शरीर रहे स्वस्थ, इन बातों का रखें ध्यान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.