एकजुट होंगे तो नेता भी मिल जाएगा- नीतीश कुमार
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों के विरोध में देश के सभी नेता और लोग एकत्रित हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को यहां अखिलेश यादव से भी मुलाकात हुई। लंबी और सार्थक वार्ता भी संपन्न हो गई। पीएम का चेहरा कौन होगा इस प्रश्न पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब सभी नेता एकजुट हो जाएंगे तो एक पीएम का नेता भी मिल जाएगा।
मायावती से मुलाकात के प्रश्न पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तो हम अखिलेश जी से मिलने आए हैं। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की और बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने को लेकर चर्चाओं के साथ रणनीति भी तैयार की गई।
उत्तर प्रदेश के किन नेताओं को एकजुट करना है, किसको साथ रखना है और किसको नहीं रखना है इन सबको लेकर चर्चा भी की गई। बैठक के बाद सपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, लेकिन प्रेस कांफ्रेस के दौरान बैठक से जुड़े विषयों को साझा नहीं किया गया। नीतीश कुमार ने बस इतना ही कहा कि हम सभी लोग एकजुट होंगे और पूरे देश के समस्त लोकतंत्र रक्षक नेता एकत्रित होंगे। सभी नेता एकजुट होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
यूपी और बिहार को मिलाकर 120 सीटों पर चुनाव होगा, ज्यादातर सीटें हम लोगों का ही होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी सरकार का अंत होने वाला है। जितनी सीटों को सोंच सकते हो वह अपने पाले में ही रहेगा। मायावती से मुलाकात के प्रश्न पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जवाब दिया कि अभी तो हम सिर्फ अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हुए थे। प्रेस कांफ्रेस के दौरान तेजस्वी यादव ने कुछ नहीं बोला। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि अब जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से ऊब चुकी है। हम लोग एकजुट होकर बीजेपी को परास्त करेंगे।
Also Read: अखिलेश यादव संग नीतीश कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- हमारा रिश्ता पुराना