सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर होगी कार्रवाई- राहुल गांधी
Sandesh Wahak Digital Desk : राहुल गांधी ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि जब सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करनेवालों पर जरूर कार्रवाई होगी। यह मेरी गारंटी है, वहीं ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, यह सब करने की।
जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी!
और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की।
ये मेरी गारंटी है।#BJPTaxTerrorism pic.twitter.com/SSkiolorvH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2024
राहुल गांधी ने 15 मार्च का वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में ये बातें लिखी है। वहीं राहुल गांधी ने इस वीडियो में कहा-अगर संस्थाएं अपना काम करतीं..अगर सीबीआई और ईडी अपना काम करती तो यह नहीं होता.. इन सबको यह भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी दे रहा हूं कि फिर से ऐसा नहीं होगा।
आपको बता दें राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं, जहां कल उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी में प्रतिदिन चार से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा श्रमिकों को बधाई हो कि प्रधानमंत्री ने मजदूरी सात रुपये बढ़ा दी है। मनरेगा के तहत मजदूरी को संशोधित किया गया है।
Also Read : Lok Sabha Election 2024: जहां कभी नहीं मिली जीत, वहां इसबार खिलेगा कमल? सर्वे में बीजेपी को बढ़त