‘हरियाणा का भविष्य बदलना है तो…’, वोटिंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने की जनता से ये अपील
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार और न्याय की सरकार बनानी है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है। मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा।
आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है।
मेरी हरियाणा के छत्तीस बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा।
EVM पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोज़गारी,…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 5, 2024
उन्होंने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के जरिये वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, प्रश्नपत्र लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है तथा सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है।
हरियाणा के मेरे भाइयों और बहनों,
आज प्रदेश में अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है – सभी प्रदेशवासियों से अपील है, बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट करें।
– किसानों की समृद्धि के लिए
– युवाओं के रोज़गार के लिए
– महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए
– हर वर्ग की… pic.twitter.com/7TRiYjS9VS— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2024
राहुल गांधी ने ट्वीट पर कही ये बात
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा हरियाणा के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट दें।
हरियाणा के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आप सबको मेरी राम-राम।
आज मतदान का शुभ दिन है। 10 सालों के कुशासन वाले राज का अत्याचार – किसानों, कर्मचारियों नौजवानों, पहलवानों, माताओं-बहनों, व्यापारियों, वंचित तबकों- सबने झेला है। इस कुशासन में आपसे- नौकरी, कमाई, पेंशन, राशन छीनकर, आपको खून…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा हरियाणा के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आप सबको मेरी राम-राम। आज मतदान का शुभ दिन है। 10 सालों के कुशासन वाले राज का अत्याचार किसानों, कर्मचारियों नौजवानों, पहलवानों, माताओं-बहनों, व्यापारियों, वंचित तबकों- सबने झेला है।
उन्होंने कहा कि इस कुशासन में लोगों से उनकी नौकरी, कमाई, पेंशन, राशन छीनकर उन्हें खून के आंसू रुलाये गए। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों के शरीर पर पड़ी लाठियों की एक-एक चोट 10 सालों के अत्याचारी शासन की गवाह है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये वक्त अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अन्याय-अत्याचार वाली सत्ता पर वोट से चोट करने का है। उन्होने लोगों से आह्वान किया भारी संख्या में मतदान करिये और अत्याचार-अन्याय को हराकर हरियाणा के लिए एक नए सवेरे का आगाज करिये।
Also Read: Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट के लिए मतदान जारी, कई दिग्गजों की साख दांव पर