गर्मी से सूख रहा है चेहरा तो इस उपाय को आजमाएं, मिलेगी राहत
अप्रैल में गर्मी और गर्म हवाएं चेहरे की सारी रंगत छीन रही हैं। बदलते मौसम में चेहरे पर ड्राइनेस इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि चेहरे की स्किन पपड़ी की तरह चुभ रही है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। अप्रैल में गर्मी और गर्म हवाएं चेहरे की सारी रंगत छीन रही हैं। बदलते मौसम में चेहरे पर ड्राइनेस इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि चेहरे की स्किन पपड़ी की तरह चुभ रही है। इस मौसम में कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल चेहरे को चिपचिपा बना देता है। अगर कोल्ड क्रीम नहीं लगाएं तो चेहरा बेरूप दिखता है। तेज गर्मी और लू के मौसम में स्किन की हिफाजत करने के लिए कुछ हब्र्स का इस्तेमाल स्किन की ड्राइनेस को दूर करता है और स्किन में निखार लाता है।
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक एलोवेरा जेल (aloe vera gel) एक ऐसा हर्ब्स है जिसका इस्तेमाल चेहरे की ड्राईनेस को दूर करने के लिए बेहद माकूल है। एलोवेरा में विटामिन ए, विटामि सी, विटामिन ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है जो स्किन को पोषण देता है। एलोवेरा जेल में विटामिन बी12 के अलावा मिनरल्स जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर और मैंगनीज भी मौजूद होता है। इतने गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल का सेवन और उसका इस्तेमाल दोनों स्किन और सेहत के लिए फायदेमंद है।
गर्मी में आप चेहरे की ड्राईनेस को दूर करना चाहती हैं और चेहरे को मॉइश्चराइज करना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। ये जेल स्किन को सॉफ्ट और मुलायम बनाती है। आप गर्मी में इस जेल का इस्तेमाल स्किन पर कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि गर्मी में चेहरे की रंगत में निखार लाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें…
ड्राइनेस को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल, नींबू और हल्दी का इस्तेमाल करें
गर्मी में चेहरे पर टैनिंग और पिगमेंटेशन (tanning and pigmentation) की परेशानी बढ़ रही है ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन की रंगत में निखार लाता है। एलोवेरा को चेहरे पर लगाने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और एक से दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं स्किन की ड्राईनेस (dryness of skin) दूर होगी और टैनिक से निजात मिलेगी।
एलोवेरा के साथ गुलाब जल लगाएं स्किन की ड्राईनेस दूर होगी
स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल लगाएं। इस जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्किन की गंदगी को दूर करते हैं और स्किन से बैक्टीरिया का सफाया करते हैं। एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं स्किन की रंगत में निखार आएगी। ये जेल चेहरे के मुहांसों और दाग धब्बों (acne and blemishes) को भी दूर करेगा।
Also Read: अपनी Immune System को रखिए मजबूत, इन तमाम बीमारियों से कोसो रहेंगे दूर