अगर रामजी लाल सुमन माफी न मांगे तो…, सपा विधायक ने अखिलेश यादव से की ये मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा के राज्य सभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से राम जी लाल सुमन को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।
राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इस तरह के विवादित बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, “राम जी लाल सुमन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो अखिलेश यादव को उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए।”
विवादित बयान पर जताई नाराजगी
सपा विधायक ने राणा सांगा को भारत की आत्मा बताते हुए इस तरह के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। राकेश प्रताप सिंह ने आगे कहा कि “संविधान के तहत जिम्मेदारी निभाने वाले किसी राजनेता का इस तरह का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।” सपा विधायक ने यह भी कहा कि “यदि कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति गुंडे की भाषा में बात करता है, तो यह बहुत दुखद है।” उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोगों से लोकतंत्र और संविधान की बात करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं
इस बयान के साथ ही राकेश प्रताप सिंह ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हनुमान चालीसा का पाठ एक विशेष तरीके से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि “मेरे मन में यह विचार आया कि हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह 8:00 बजे पूरी दुनिया में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए और इसे सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया जाए। मेरा लक्ष्य था कि इसमें 10 करोड़ लोग जुड़ें, लेकिन इसमें करोड़ों लोग जुड़े।”
राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग जुड़े और संत समाज सहित कई पीठाधीश्वर भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए इस आयोजन का हिस्सा बने। उनका यह आयोजन सनातन धर्म की एकता और शक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे पूरे विश्व में सनातन धर्म के महत्व का एहसास कराया जा सके। इस अवसर पर सैकड़ों लोग गौरीगंज में मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
Also Read: ‘…ब्राह्मणों को सरकार बदलना आता है’, सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा…