हार्दिक पांड्या नहीं तो कौन? गौतम गंभीर चुनेंगे टीम इंडिया का अगला कप्तान
Sandesh Wahak Digital Desk: बीसीसीआई में टीम इंडिया के अगले टी20 मैच के कप्तान को लेकर सस्पेंस बरकरार है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोगों का कहना है कि हार्दिक को रोहित शर्मा के स्थान पर टी 20 टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए। तो वहीं कुछ लोग इससे राजी नहीं है।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होना है। अगर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाया जाता है। तो फिर उनका टी20 का पर्मानेंट कप्तान बनना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नए हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं। इसका कारण हार्दिक का बीच-बीच में ब्रेक लेना, लगातार चोटिल होना और तीनों फॉर्मेट ना खेलना है।
सूर्य कुमार यादव प्रबल दावेदार
अगर बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाती है। तो फिर सूर्यकुमार यादव कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। वैसे, बोर्ड जब कप्तान का फैसला लेगा तो 2026 टी20 विश्व कप ध्यान में रखकर ही लेगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रमुख सेलेक्टर अजीत अगरकर और नए हेड कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव को T20 कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। सूर्या इससे पहले 8 मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं। 2023 वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी सूर्या ने ही कमाल संभाली थी और भारत को सीरीज भी जिताई थी।
Also Read: Paris Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को कितना मिलता है पैसा?