मोदी चुनाव जीते तो अगले दो महीने में UP से योगी को हटाएंगे: CM केजरीवाल  

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली शराब नीति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवा को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेका। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात की।

CM केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी कुछ काम न करो और आम आदमी पार्टी को कुचल दो ये जनतंत्र नहीं हैं। 75 साल में इस तरह किसी भी पार्टी के नेताओं को परेशान नहीं किया गया। जितना AAP को किया गया। PM मोदी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं,और अपनी पार्टी में भ्रष्टाचारियों को शामिल कर लिया है। पंजाब के अंदर हमारे मंत्री ने पैसे मांगे, किसी को नहीं पता था। लेकिन हमने उसके खिलाफ एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने मैसेज दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं। तो किसी को भी अरेस्ट कर सकता हूं।

ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन जेल में होंगे- केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा मोदी जी देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हेमे उन्होंने कहा कि मुझसे एफिडेविट पर लिखवा लो अगर ये चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन में ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन जेल में होंगे। इन्होंने भाजपा का एक नेता नहीं छोड़ा।

उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर की राजनीति खत्म कर दी। अगर ये चुनाव जीत गए तो अगले दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदल देंगे। वन नेशन वन लीडर का मतलब है कि देश में एक ही नेता बचेगा।

आम आदमी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 50 दिनों बाद आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। हमने आज हनुमानजी का आशीर्वाद लिया। बजरंग बली की हमारी पार्टी के ऊपर बहुत कृपा है। उनकी वजह से ही मैं आप लोगों के बीच हूं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच आपके बीच आ जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

तो वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि BJP का बुरा हाल है। क्योंकि केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। चुनाव के तीन राउंड में मोदीजी को पता चल गया कि इस बार 400 पार नहीं, बल्कि बेड़ा पार भी नहीं हो रहा।

पार्टी मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। उनके साथ जो हुए वो पूरे देश ने देखा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा है। अरविंद केजरीवाल व्यक्ति नहीं, सोच का नाम है।

 

Also Read: Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे CM केजरीवाल,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.