ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों की शिनाख्त पुलिस के लिए बनी परेशानी, DNA टेस्ट शुरू

ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों की शिनाख्त पुलिस और रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी बन गई है। बताया जा रहा है कि किसी शव को कई दावेदार सामने आ रहें हैं। जिसको देखते हुए रेलवे ने अब डीएनए टेस्ट (DNA Test) का सहारा लिया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों की शिनाख्त पुलिस और रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी बन गई है। बताया जा रहा है कि किसी शव को कई दावेदार सामने आ रहें हैं। जिसको देखते हुए रेलवे ने अब डीएनए टेस्ट (DNA Test) का सहारा लिया है।

ओडिशा के बालासोर में अब भले ही जीवन पटरी पर लौट रहा हो, लेकिन यहां पिछले दिनों हुए ट्रेन हादसे के बाद पीड़ितों के परिजन अभी भी अपनों के शव को तलाश रहे हैं। वहीं अज्ञात शव की पहचान रेलवे के लिए मुसिबत बना हुआ है. शवों को एम्स और पांच अन्य केंद्रों पर रखा गया है. वहीं शवों को लेने आये पीड़ित परिजनों के डीएनए (DNA) सैंपल भुवनेश्वर एम्स में लिए जा रहे हैं।

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक पीड़ित के पिता ने कहा कि अस्पताल ने उन्हें अपने बेटे का शव देने से इंकार कर दिया है, क्योंकि उसकी डीएनए रिपोर्ट अभी बाकी है। वहीं कई लोग अपना डीएनए सैंपल देने के बाद अपने घरों को लौट गए हैं, क्योंकि उनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जबकि उनमें से कुछ अपने परिजनों के शव मिलने की उम्मीद खो चुके हैं।

वहीं भुवनेश्वर पहुंचे पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसके बेटे का शव गायब हो गया था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनके बेटे के शव का बिहार के किसी शख्स को दे दिया था। बता दें कि इस रेल हादसे में मृतकों की शिनाख्त में काफी दिक्कत आ रही है। इस हादसे में 270 से 288 लोगों की मौत की खबर सामने आई थीऔर एक हजार से अधिक घायल हुए थे।

Also Read: भाजपा सरकार का नारा है ‘पिटे किसान, जय धनवान’: Congress

Get real time updates directly on you device, subscribe now.