तालिबान सरकार को ICC का मुंहतोड़ जवाब, महिला क्रिकेटरों के लिए बनाया स्पेशल टास्क फोर्स

ICC Initiative Afghanistan Women Cricketers: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी (ICC) ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके जरिए अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

Afghanistan Cricket

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के साथ इस पहल में अपना सहयोग दिखाया है. इसके जरिए अफगानिस्तान की प्रतिभावान महिला क्रिकेटरों को ना केवल क्रिकेट करियर बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी सहायता मुहैया करवाई जाएगी.

ICC इन महिला क्रिकेटरों की आर्थिक मदद के लिए फंड तैयार करेगा, जिससे खिलाड़ियों को उस खेल में आगे बढ़ने में मदद मिले जिससे उन्हें प्यार है. इस नई नीति के तहत अफगान महिला क्रिकेटरों को एडवांस ट्रेनिंग, उच्च स्तरीय संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे और उनकी स्किल्स में सुधार के लिए मेंटॉरशिप भी प्रदान की जाएगी.

आपको बता दें कि इस पहल पर ICC के चेयरमैन जय शाह ने भी खुशी जताई है.

जय शाह ने जताई खुशी

Afghanistan Cricket

वहीं, ICC चेयरमैन जय शाह ने इस नई पहल पर खुशी जताते हुए कहा, “आईसीसी की पूरी टीम प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक क्रिकेटर को सफलता प्राप्त करने का अवसर जरूर मिले, फिर चाहे उसके सामने कैसी भी परिस्थितियां क्यों ना आएं.

अपने साझेदारों के सपोर्ट से इस टास्क फोर्स और फंड कोष के गठन पर हमें गर्व है. हम इस हाई-परफॉर्मेंस प्रोग्राम के तहत यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटर आगे बढ़ सकें.”

तालिबान सरकार में लगी थी रोक

Afghanistan Cricket

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद महिलाओं को पढ़ने, खेलों में भाग लेने समेत कई चीजों से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ऐसे 2 बड़े देश हैं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण का हवाला देकर अफगानिस्तान की मेंस टीम से खेलने से इनकार किया था.

Also Read: गजब बेइज्जती… PSL में सिक्योरिटी गार्ड्स से भी कम दर्शक पहुंचे स्टेडियम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.