ICC WTC Final: भारत के लिए आसान नहीं होगी ‘ओवल’ की राह, यहाँ सिर्फ दो बार मिली है जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से शुरू होने वाले आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अब सिर्फ चंद दिन शेष रह गए हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से शुरू होने वाले आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अब सिर्फ चंद दिन शेष रह गए हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहली बार तटस्थ स्थान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया के लिए इस मैच (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारत ने इस ग्राउंड पर 14 टेस्ट में सिर्फ दो मैच जीते हैं।
सिर्फ 1971 और 2021 में मिली जीत
Also Read: जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की होलिडे लिस्ट