ICC World Cup 2023: शुभमन गिल अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, ज्यादा बिगड़ गयी थी तबियत

Cricket World Cup 2023: शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट आई है, जहाँ भारतीय ओपनर अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इसके पहले गिल (Shubhman Gill) को गिरते प्लैटलेट्स के चलते चेन्नई में अस्पताल में एडमिट किया गया था लेकिन अब वो डिस्चार्ज होकर होटल आ गए हैं।

Note: देश, विदेश, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और कारोबार जगत की तमाम बड़ी खबरें के लिए तुरंत हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaBjjPWIHphKxoqRCT14

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले ही शुभमन गिल को डेंगू ने जकड़ लिया था, जहाँ इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से दूर है। वहीं उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच नहीं खेला, अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह नहीं खेलेंगे ये भी तय हो गया और अब भी वो अस्पताल में भर्ती होने के बाद डिस्चार्ज तो हो गए हैं लेकिन उनके 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना कम ही है।

Note: देश, विदेश, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और कारोबार जगत की तमाम बड़ी खबरें के लिए तुरंत हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaBjjPWIHphKxoqRCT14

जानकारी के अनुसार डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल (Shubhman Gill) को उनके गिरे प्लैटलेट्स के चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही वो डिस्चार्ज भी हो गए। वह डिस्चार्ज होकर होटल में लौट चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार भी है। इसके बाद से ही उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस की तलवार लटक गई है क्योंकि फिलहाल जो हालात है उसे देखकर तो लगता नहीं कि गिल तब तक फिट हो पााएंगे।

Also Read: World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा फिर से झटका, दूसरे मैच से भी बाहर हुआ यह खिलाड़ी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.