ICC World Cup 2023 : सेमीफाइनल में जाने के लिए 4 टीमें हैं तैयार! जानिए इनके बारे में
CWC SemiFinals 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 आगे बढ़ रहा है, जहाँ सभी टीमें अपने पांच से छह मुकाबले खेल चुकी हैं। जैसा कि आपको पता ही है कि लीग चरण में सभी टीमों को नौ मैच खेलने हैं। ऐसे में अब तीन से चार मैच बाकी हैं, जहाँ 10 टीमों में केवल भारत ही ऐसी अकेला ऐसी टीम है, जो अभी तक एक भी मुकाबला हारी नहीं है, यही कारण है कि टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है।
खास बात यह है कि अभी तक किसी भी टीम ने न तो सेमीफाइनल (CWC SemiFinal) के लिए क्वालीफाई किया है और न ही कोई टीम बाहर हुई है लेकिन आने वाले तीन से चार मैच इस तस्वीर को साफ कर देंगे। वहीं यह जरूर है कि सेमीफाइनल की चार टीमें होंगी, कौन सी इससे पर्दा हटने में अभी देरी है। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम इस वक्त टॉप पर है।
टीम इंडिया ने अपने छह मुकाबले जीत लिए हैं। हालांकि अभी भी आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल (CWC SemiFinal) के लिए एंट्री नहीं की है और न ही कोई टीम अभी तक बाहर हुई है। इस वक्त की अंक तालिका की बात की जाए तो भारतीय टीम नंबर एक पर है और दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और चौथे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
अगर इसी तरह से मुकाबले जारी रहे और सभी टीमें इस तरह का प्रदर्शन जारी रखे रहीं तो फिर यही चार टीमें सेमीफाइनल में जा सकती हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आठ आठ अंक है, वहीं नंबर पांच की टीम श्रीलंका के अभी तक चार ही अंक हैं। श्रीलंका यहां से अपने सारे मैच जीतती चली जाए तो सेमीफाइनल की संभावना बनेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने मैच हारती चली जाए तो बाहर होने का खतरा रहेगा।
Also Read: रतन टाटा ने झूठी खबरों पर लगाया विराम, बोले- मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक नाता नहीं