ICC ODI Ranking : विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग में आया बदलाव, शुभमन पहुंचे दूसरे स्थान पर

ICC ODI Ranking : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा हैं, इसलिए उनकी रैंकिंग में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पहले दो मैचों में जहां एक ओर रोहित शर्मा ने लगातार दो अर्धशतक लगाए, वहीं विराट कोहली का ​बल्ला नहीं चला, इसका असर रैंकिंग पर भी देखने के लिए मिल रहा है।

विराट कोहली को हल्का सा नुकसान उठाना पड़ा है। वे अब तीन से नंबर चार पर चले गए हैं। सीरीज से पहले विराट कोहली की रेटिंग 768 की थी, जो अब घटकर 752 की हो गई है। वहीं शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं।

उनकी रेटिंग 782 की है। इस सीरीज के पहले तक शुभमन गिल की रेटिंग 801 की थी, जो अब घट गई है, लेकिन इसके बाद भी वे दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

 

उनकी रेटिंग में ​बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। रोहित शर्मा की रेटिंग 763 हो गई है। अब वे एक स्थान के फायदे के साथ नंबर तीन पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।

वनडे रैंकिंग में बाबर आजम नंबर एक

आईसीसी की ओर से जारी की गई वनडे रैंकिंग में कुछ अहम और बड़े बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।

पाकिस्तान के बाबर आजम का अभी भी नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बना हुआ है। उनकी रेटिंग इस वक्त 824 की है।

 

Also Read : UP: कई अहम घोटालों की जांचों की रफ्तार थमी, CBI ने भी दागियों के रसूख के आगे घुटने टेके

Get real time updates directly on you device, subscribe now.