ICC ODI Rankings 2023 : मोहम्मद सिराज का नंबर एक पर कायम, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हुआ बड़ा नुकसान
ICC ODI Rankings 2023 : आईसीसी की ओर से वनडे की नई रैंकिंग जारी की गई है, जहां एक और बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर एक बन गए हैं, वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) एक बार फिर से नंबर एक बॉलर बन गए हैं। इसके साथ ही पिछले ही सप्ताह नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हुए पाकिस्तान के शाहीन शाह अफीरीदी टॉप से सीधे नीचे चले गए हैं, जहाँ मोहम्मद सिराज इससे पहले भी नंबर एक बने थे लेकिन बाद में वे वहां से हट गए थे।
अब फिर से उसी कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। बता दें मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 709 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर पहुंचने में फिर से कामयाब हो गए हैं, वहीं सिराज (Mohammad Siraj) इससे पहले की रैंकिंग में 856 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर थे लेकिन इस बार उन्होंने लंबी छलांग लगाई है।
सिराज के बाद अब दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज आ गए हैं, जहाँ उनकी रेटिंग 694 की है।
वहीं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव नंबर चार पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं, पिछले सप्ताह वे 646 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर थे, लेकिन अब उनकी रेटिंग 661 की हो गई है। इस बीच पिछले सप्ताह के नंबर एक बॉलर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी टॉप से सीधे नंबर पांच पर आकर गिरे हैं। उनकी रेटिंग पिछले सप्ताह 673 की थी, जो अब 658 की रह गई है।
Also Read: आज इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला, हारे तो Champions Trophy 2025 से भी होंगे बाहर