ICC ने किया बड़ा ऐलान, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Sourav Ganguly ICC New Role: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को ICC ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें दोबारा आईसीसी की मेंस क्रिकेट समिति के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आपको बता दें कि गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण को भी इस समिति का हिस्सा बनाया गया है.
दरअसल, गांगुली को पहली बार चेयरमैन का पद साल 2021 में दिया गया था. उस समय उन्होंने अनिल कुंबले की जगह ली थी. उससे पूर्व कुंबले अपने तीन कार्यकाल समाप्त कर चुके थे.
पूर्व सौरव गांगुली के साथ आईसीसी की मेंस क्रिकेट समिति का हिस्सा बने सदस्यों में वीवीएस लक्ष्मण, अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हामिद हसन, वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर डेसमंड हेन्स, दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान टेंबा बावुमा और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट भी शामिल हैं.
दूसरी ओर आईसीसी महिला क्रिकेट समिति की बात करें, तो न्यूजीलैंड की पूर्व ऑफ-स्पिन गेंदबाज कैथरीन कैम्पबेल को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. महिला समिति में उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी एवरिल फाही के साथ फ्लोत्सी मोसेकी को भी शामिल किया गया है.
अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए की नई पहल
आईसीसी ने हाल ही में BCCI, ECB और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर एक नई पहल की शुरुआत की है. दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे.
ऐसे में महिलाओं को क्रिकेट खेलने से भी रोक दिया गया था. अब आईसीसी द्वारा नई पहल के बाद विस्थापित अफगानी महिला क्रिकेटरों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ ट्रेनिंग के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
वहीं, ICC चेयरमैन जय शाह ने भी इस नई पहल पर खुशी जताई थी. उनका कहना था कि यह पहल महिला क्रिकेटरों के अंदर एक नई उम्मीद की किरण को जगाएगी.
Also Read: IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ धोनी ने तोड़ा IPL का ‘महारिकॉर्ड’