ICC ने ख्वाजा को नियम उल्लंघन का दोषी माना, मैच के दौरान फिलिस्तीन के सपोर्ट में बांधी थी काली पट्टी
Usman Khawaja Case : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बिना परमिशन के मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर उतरने का दोषी माना है, वहीं ख्वाजा 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरे थे।
बता दें इस कारण ICC ने उनके ऊपर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है, वहीं ख्वाजा इजराइल-हमास संघर्ष के कारण पीड़ित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए ऐसे जूते पहनना चाहते थे जिस पर ‘सभी का जीवन समान है’ और ‘स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है’ लिखा हो।
वहीं ICC ने ऐसा करने की स्वीकृति नहीं दी थी, जहां ख्वाजा ने दूसरी पारी में 190 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी। ICC की ओर से ख्वाजा के काली पट्टी बांधकर मैच में उतरने पर कहा गया है कि किसी भी खिलाड़ी को बांह पर काली पट्टी पहनने से पहले अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और ICC से इजाजत लेनी पड़ती है।
अगर ऐसा बिना इजाजत के किया जाता है तो यह ICC के नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ICC के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस्मान ख्वाजा पर ICC के जर्सी और एक्विपमेंट से संबंधित क्लॉज एफ के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
Also Read : NZ vs BAN : न्यूजीलैंड को लगा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए दो खिलाड़ी