ICC Champions Trophy Final: दुबई की पिच किसे करेगी मदद, टॉस होगा बेहद अहम

ICC Champions Trophy Final Dubai Pitch: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की तारीख, टीमों के नाम और वेन्यू भी सामने आ चुका है. अब बस इंतजार है तो 9 मार्च का. जब दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी.

ICC Champions Trophy Final

हालांकि, यह पहला मौका नहीं होगा जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भिड़ रहे होंगे. इससे पहले साल 2000 में खेले गए टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

खैर, यहां आइए जान लेते हैं कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए दुबई की पिच कैसा बर्ताव कर सकती है. और यह गेंदबाजी या बल्लेबाजी, किसके लिए अधिक कारगर सिद्ध हो सकती है?

दुबई की पिच रिपोर्ट, कौन मारेगा बाजी?

ICC Champions Trophy Final

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से ही दुबई की पिच बल्लेबाजों को परेशानी में डालती आई है. पूरे टूर्नामेंट में अब तक यहां सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली टीम भारत ही है, जिसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच में भी हर बार की तरह नई गेंद से तेज गेंदबाज प्रभावी साबित हो सकते हैं. अब तक देखा गया है कि गेंद 10-15 ओवर पुरानी होने के बाद ही दुबई में स्पिनर्स अपना मायाजाल बुनने लगते हैं. पिच के हाल को देखते हुए संभव है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का निर्णय ले सकती है.

स्पिनर्स से निपटना होगा मुश्किल

ICC Champions Trophy Final

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चार मैच दुबई में खेले गए हैं. इन चार मैचों में स्पिन गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 30 विकेट चटकाए हैं. विशेष रूप से वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का बनकर उभरे हैं.

जबकि मोहम्मद शमी को भी दुबई की पिच से काफी मदद मिली है, जो अभी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (8) लेने वाले खिलाड़ी हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो फाइनल मैच भी लो-स्कोरिंग रह सकता है. जहां गेंदबाजों की जमकर तूती बोल सकती है.

Also Read: Rohit Sharma As Captain: बतौर कप्तान कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, आंकड़ों से समझें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.