ICC Champions Trophy 2025: अपने फैसले पर अड़ा पाकिस्तान, ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी पर आया बड़ा अपडेट
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मचा घमासान अभी भी जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने देश में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी कराने के लिए अड़ा हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बजट की मंजूरी मिलने के बाद से पीसीबी ने इस टूर्नामेंट के लिए आगे की प्लानिंग करना शुरू कर दी है.
पीसीबी ने पहले ही इस आईसीसी टूर्नामेंट के वेन्यू और ग्रुप पर फैसला कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल भी पाकिस्तान बोर्ड तैयार कर चुका है. अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है.
हालांकि, पीसीबी ने भले ही ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू कर दी है. और इसके लिए वेन्यू भी चुन लिया है. लेकिन अभी भी उसे आईसीसी की मंजूरी का इंतजार है. ख़बरों के मुताबिक, अगर आईसीसी ने हरी झंडी दे दी कि यह आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होगा, तो ओपनिंग सेरेमनी कराची के नेशनल स्टेडियम में और क्लोजिंग सेरेमनी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी.
पीसीबी ने तैयार कर लिया है शेड्यूल
पाकिस्तान बोर्ड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज के आखिर में भिड़ेंगी. ड्राफ्ट शेड्यूल के हिसाब से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगा. हालांकि, इस पर आखिरी फैसला होना बाकी है. अब तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पीसीबी ने तैयार कर लिए हैं दो ग्रुप
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी की आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा है. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. वहीं, ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 4 में खेलेंगी. और सुपर 4 से टॉप 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
Also Read: Virat Kohli: किंग कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा 2024 का साल, आंकड़ें हैं बेहद शर्मनाक