MCC Global Advisory Board: सौरव गांगुली के साथ इस खास बोर्ड में शामिल हुए जय शाह, इस दिग्गज को मिली अध्यक्षता
MCC Global Advisory Board: बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी और ICC प्रेजिडेंट जय शाह को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि जय शाह के अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली को भी हिस्सा बनाया गया है.
इस वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड में 13 मेंबर्स होंगे. इसकी अध्यक्षता पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा करेंगे. इसके अन्य संस्थापक सदस्यों में सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ, एंड्रयू स्ट्रॉस और इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट शामिल हैं. लेकिन क्या आप मैरिलबोन क्रिकेट क्लब के बारे में जानते हैं? इसका काम क्या होता है?
खेल के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा
दरअसल, मैरिलबोन क्रिकेट क्लब एक स्वतंत्र ग्रुप है. यह वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड 7 और 8 जून को लॉर्ड्स में होने वाली मीटिंग में खेल के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा करेगा.
इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स फोरम का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा क्रिकेटर्स खेल के बारे में चर्चा करने के लिए आए थे. वहीं, MCC के अध्यक्ष मार्क निकोलस ने कहा, ‘हम वर्ल्ड क्रिकेट पर हावी होने वाले सबसे महत्वपूर्ण विषयों पर बहस करने के लिए खेल के कई सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
आपको बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस एडवाइजरी बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी की जगह लेगा. वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी का गठन 2006 में हुआ था. वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी एक स्वतंत्र निकाय थी, जिसके पास कोई औपचारिक शक्ति नहीं थी. लेकिन इसकी सिफारिशों को अक्सर ICC ने अपनाया है. जिसमें DRS, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट की शुरुआत और स्लो ओवर-रेट में सुधार के लिए शॉट क्लॉक का उपयोग शामिल है.