IAS Transfer In UP: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, विशाख जी. बने लखनऊ के नए डीएम

UP 31 IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यूपी के कई IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

UP IAS Transfer

आपको बता दें कि विशाख जी. को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले वो अलीगढ़ के डीएम थे.

इसके अलावा सेल्वा कुमारी जे. को सचिव, नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनाया गया है. वहीं, नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है. रितु महेश्वरी को सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

डीएम लखनऊ रहे सूर्यपाल गंगवार बने मुख्यमंत्री के सचिव

ऋषिकेश भास्कर यशोद मंडलायुक्त मेरठ बनाए गए हैं. शैलेंद्र कुमार को मंडलायुक्त आगरा बनाया गया है. चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है. श्रुति को बुलंदशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. चैत्रा वी. को महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की जिम्मेदारी दी गई है.

संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़, अर्चना वर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, डीएम लखनऊ रहे सूर्यपाल गंगवार को सचिव मुख्यमंत्री, विशाख जी. को लखनऊ का डीएम बनाया गया है. संजीव रंजन को डीएम अलीगढ़ और शिव सहाय अवस्थी को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया है.

जितेंद्र प्रताप सिंह बने कानपुर के नए डीएम

अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर, राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री, जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर, अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत, नगेंद्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जे. रीभा जिलाधिकारी बांदा, इंद्र विक्रम सिंह सचिव कृषि, कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग बनाए गए हैं.

इसके अलावा दीपक मीणा को जिलाधिकारी गाजियाबाद, विजय कुमार सिंह को जिलाधिकारी मेरठ, आशुतोष कुमार द्विवेदी को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शशांक त्रिपाठी को डीएम बाराबंकी, कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राजस्व विभाग, कुमार हर्ष को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया है. इशान प्रताप सिंह को सचिव मुख्यमंत्री के साथ-साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग का भी चार्ज दिया गया है.

Also Read: Lucknow Crime: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.