‘कमीशन नहीं, बंटवारे का झगड़ा’, IAS अधिकारी का निलंबन पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर रविवार को भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि हाल ही में निलंबित किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के खिलाफ यह कार्रवाई कमीशन मांगने की वजह से नहीं बल्कि बेईमानी की रकम के ‘बंटवारे के झगड़े’ की वजह से हुई है।

अखिलेश यादव ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रति ‘कतई न बर्दाश्त’ करने वाली भाजपा की नीति को ‘बकवास’ करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बारे में कुछ जानते ही नहीं हैं।

समाजवाद के प्रणेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने भ्रष्टाचार के आरोप में हाल ही में निलंबित किए गए ‘इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य अधिशासी अधिकारी वरिष्ठ आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश की तरफ इशारा करते हुए कहा, “क्या आप और हम लोग नहीं जानते कि एक आईएएस अधिकारी फरार है। भूमिगत है। और सुनने में आ रहा है कि जो मुख्यमंत्री कार्यालय है या मुख्यमंत्री आवास है, वहीं पर वह अधिकारी छिपा हुआ है।”

‘कमीशन नहीं, बंटवारे का झगड़ा’

उन्होंने कहा, “कोई अधिकारी तभी अच्छी पोस्टिंग पाता है जब वह मुख्यमंत्री का खास होता है। अधिकारी के करीब के रिश्ते हैं। उसका परिणाम क्या हुआ कि वह निवेश के बहाने अपना निवेश चला रहे थे, और याद रखना यह कमीशन का झगड़ा नहीं था, यह बंटवारे का झगड़ा था। सरकार को पता ही नहीं कि कब से बंटवारा हो रहा था?” सपा प्रमुख ने कहा, “मुख्यमंत्री को अपने खासम-खास अधिकारी के खिलाफ जांच का आदेश देना पड़ा। अगर एक अधिकारी भ्रष्ट है तो सोचो कितने अधिकारी भ्रष्ट होंगे।”

गौरतलब है कि ‘इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य अधिशासी अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अफसर अभिषेक प्रकाश को 20 मार्च को एक निवेशक से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

सपा प्रमुख ने भ्रष्टाचार के प्रति ‘कतई न बर्दाश्त’ करने वाली भाजपा की नीति को ‘बकवास’ बताते हुए कहा, “भाजपा की सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। ‘कतई न बर्दाश्त’ (जीरो टॉलरेंस) का जो नारा था वह बकवास है, क्योंकि मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस के बारे में जानते ही नहीं हैं।”

‘तहसीलों में सबसे ज्यादा जमीनें हड़प रहे हैं भाजपाई’

उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा के लोग तहसीलों में सबसे ज्यादा जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, भाजपा के विधायक ही अपनी पार्टी के लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। अयोध्या में एक उप जिलाधिकारी ने शिवम यादव नामक एक व्यक्ति पर लगातार दबाव बनाया और गाली गलौज की। उसे इतना परेशान किया गया कि उसकी जान चली गई। इसके लिए कौन दोषी है?”

सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने गठन के आठ साल पूरे होने पर राज्य भर में कार्यक्रमों के आयोजन कराने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, “आठ साल में क्यों जाते हो? एक हफ्ते का ही हिसाब पूछ लो।”

उन्होंने हाल की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “पुलिस ने उनके ही एक विधायक (गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर) के कपड़े फाड़ दिए। आगरा के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और फतेहपुर में भी भाजपा का एक नेता भाजपा के ही नेता पर आरोप लगा रहा है।”

Also Read: यूपी भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में कौन आगे? जातीय समीकरण निभाएगा बड़ी भूमिका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.