‘प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने दूंगा’, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता पर FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्रनेता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पोस्टर लगाने का आरोप लगा है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह की है जब मैनपुरी निवासी धर्मपाल अपनी नियमित मॉर्निंग वॉक के लिए दारुलशफा विधायक निवास के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि विधायक निवास के मुख्य गेट पर एक पोस्टर चिपका हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शपथ लेते हुए तस्वीर थी और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ लिखी गई थीं। पोस्टर में यह भी लिखा था, “प्रदेश में अमन-चैन कायम नहीं रहने दूंगा और प्रदेशवासियों को हर तरह से त्रस्त करके रखूंगा।”
पोस्टर में लखनऊ विश्वविद्यालय के एनएसयूआई के छात्र नेता शुभम खरवार का फोटो और नाम भी छपा था। धर्मपाल ने इस मामले की जानकारी हजरतगंज थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है, और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस, वक्फ संशोधन बिल को लेकर डीजीपी ने जारी किया फरमान