‘तुम्हारे चौकी इंचार्ज को जूतों से मारूंगा’, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे पर FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk : मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी जोरों पर है। ऐसे में आज सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।

सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक सिपाही को फोन करके धमकाया। इतना ही नहीं सुजीत सिंह ने कहा कि वह सपा के पक्ष में काम नहीं कर रहे हो। तुम्हारे चौकी इंचार्ज को जूतों से मारूंगा।

क्षेत्राधिकारी घोसी शीतला प्रसाद पांडे ने इस मामले में कोपागंज थाने में सिपाही योगेश कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। योगेश, कोपागंज थाने की जाफरगंज चौकी में तैनात हैं। सुजीत सिंह के खिलाफ गाली-गलौज करने, धमकी देने समेत 7 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

सिपाही योगेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि ’31 अगस्त को रात 9 बजे उसके पास सुजीत सिंह  फोन आया। उन्होंने एक अज्ञात शख्स का पानी पाइप तोड़ देने की बात कही। इसके साथ मेरे ऊपर छह हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगा दिया’।

तहरीर के मुताबिक सिपाही ने कहा, ‘सुजीत सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने उपचुनाव को लेकर ये मदद नहीं की, तो निलंबित करा दूंगा। इसके साथ ही चौकी इंचार्ज कुर्थीजाफरपुर सुनील कुमार सरोज को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुये जूतों से मारने की धमकी दी।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुई थी कार्रवाई

आपको बता दें कि जिस पानी के पाइप की तोड़ने की बात कहते हुए सिपाही को धमकी दी गई। उस मामले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 30 अगस्त को कार्रवाई की गई थी। पुलिस बल के साथ कुर्थीजाफरपुर में एरिया डोमिनेशन किया गया था। इस दौरान इलाके में अवैध रूप से बड़ी संख्या में बिजली और पानी के अवैध कनेक्शन का पता चला था।

Also Read : ‘दारोगा को जूते से मारने की धमकी…’ डिप्टी CM बृजेश…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.