5 सेकेंड में ठीक कर दूंगा…मतदान के बीच भड़के सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। मिल्कीपुर में पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर रखी है। इस बीच सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाजपा एजेंट पर नाराज होते हुए नजर आ रहे हैं।
सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि पांच सेकेंड में ठीक हो जाओगे। यह वीडियो विधानसभा के घाटमपुर मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीत प्रसाद भाजपा एजेंट पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा रहे हैं। वह बीजेपी एजेंट को वहां से जाने के लिए कह रहे हैं। इस पर बीजेपी एजेंट कह रहा है उसके पास एजेंट का पास है। वह अपनी ड्यूटी कर रहा है।
भाजपा एजेंट अजीत प्रसाद से कहता है कि उसे ही वहां से चले जाना चाहिये। इस पर अजीत प्रसाद भड़क जाते हैं और उसे धमकाने लगते हैं। अजीत प्रसाद भाजपा एजेंट से कहते हैं कि 5 सेकंड में ठीक हो जाएंगे। अजीत प्रसाद यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बाहर के लोगों से फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। फर्जी वोटिंग की शिकायत पर ही अजीत प्रसाद बूथ पर मतदान का मुआयना करने आए थे। आपको बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव सपा और भाजपा दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है।
Also Read: ‘मिल्कीपुर में लोकतंत्र की लूट हो रही है’, मतदान के बीच अवधेश प्रसाद ने लगाए गंभीर आरोप