केजरीवाल और मान के खिलाफ 50-50 करोड़ की मानहानि का मामला दायर करूंगा: प्रवेश वर्मा

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि वह आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 50-50 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दायर करेंगे।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दोनों नेताओं ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि उन्होंने (वर्मा ने) पंजाबियों को देश के लिए खतरा कहा है। वर्मा ने कहा कि यदि वह मुकदमा जीत जाते हैं तो वह इस धनराशि का उपयोग अपने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में करेंगे, जहां से वह पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले खतरा

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वर्मा ने कहा है कि दिल्ली (आप के लिए प्रचार करते हुए) में पंजाब के वाहन देखे जा रहे हैं और कोई नहीं जानता कि उनमें कौन बैठा है… और यह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले खतरा है। केजरीवाल ने कहा कि इस प्रकार से वर्मा ने पंजाबियों को देश के लिए खतरा करार दिया है।

केजरीवाल के इस आरोप पर भाजपा नेता ने कहा मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने और मेरे परिवार ने सिख समुदाय के लिए क्या किया है। भाजपा नेता ने केजरीवाल पर अपनी पार्टी की आसन्न हार से हताश होकर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

वर्मा ने कहा मैंने पुलिस और निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब से हजारों कारें दिल्ली में आयी हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री और आप के मंत्री और विधायक उन कारों में आप के लिए प्रचार करने आए हैं। मुझे उनके प्रचार से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वे चीन निर्मित सीसीटीवी कैमरे, शराब और पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं।

100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा करूंगा दायर

उन्होंने कहा मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाने के लिए मैं केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहा हूं। मुकदमा जीतने के बाद मैं इस धन का इस्तेमाल अपने निर्वाचन क्षेत्र नयी दिल्ली के विकास के लिए करूंगा।

उनके कार्यालय ने बाद में कहा केजरीवाल और मान को 50-50 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज रहे हैं। उन्होंने भगवान राम और हनुमान पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं का कथित रूप से अपमान करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की।

इस बीच केजरीवाल ने भाजपा नेता की टिप्पणी की निंदा की।

बता दें कि केजरीवाल ने ‘एक्स’ में अपने पोस्ट में कहा दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों और पूर्वजों ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं। अनेक पंजाबी विभाजन के दौरान शरणार्थी के रूप में दिल्ली आए, सब कुछ पीछे छोड़ दिया और अपार कष्ट सहे। पंजाबियों ने दिल्ली को आकार दिया है।

केजरीवाल ने कहा पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों का अपमान किया है। यह सुनकर बहुत दुख हुआ। भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।

Also Read: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, 19 अन्य गंभीर रूप से घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.