‘लड़ूंगा, डरूंगा नहीं, षड्यंत्रों का दूंगा करारा जवाब’, लखनऊ में बोले यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में आयोजित अपना दल (एस) के पदाधिकारियों की बैठक को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने संबोधित किया। इस दौरान आशीष पटेल ने कहा कि 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था, चार सर्जरी हुईं। अब पार्टी के कार्यों में पूरी ताकत से जुटने का समय है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की जा रही है। मुझे षड्यंत्रों से डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं सरदार पटेल का बेटा हूं। लड़ूंगा और डरूंगा नहीं। उन्होंने चुनौती दी कि सीबीआई से जांच कराई जाए और कहा कि मीडिया के माध्यम से मानहानि का प्रयास किया जा रहा है।
69 हजार शिक्षक भर्ती पर अडिग
आशीष पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के मुद्दे को दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह इस विषय पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश का हिस्सा है, जिसे जनता के सामने लाया जाएगा। धरना प्रदर्शन के पीछे के लोगों की पहचान करने और कॉल रिकॉर्ड की जांच कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों का जवाब दिया जाएगा। आपके पास तंत्र है, लेकिन हमारे पास जनतंत्र है। अगर आप मर्यादा लांघेंगे तो हम भी जवाब देंगे। हमें डराकर चुप नहीं कराया जा सकता।
अनुप्रिया पटेल का सख्त संदेश
बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा पर आंच आई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें षड्यंत्रों का जवाब देना आता है।” उन्होंने कहा कि पिछड़ों के हक की लड़ाई में पार्टी अडिग रहेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि संगठन की ताकत से षड्यंत्रकारियों को जवाब दिया जाए। “हम डरने वाले नहीं हैं। कोई भी साजिश संगठन की ताकत के सामने टिक नहीं सकती।”
आशीष पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, केंद्रीय विद्यालय और नीट परीक्षा में सुधार किए। उन्होंने कहा कि ऐसे नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और हम उनके आभारी हैं। बैठक के अंत में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
Also Read: ‘मुझे संदेह है कि…’, मोदी सरकार पर संजय राउत का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?