‘तुम्हें इसी नाली में डुबो दूंगी’, गंदगी देखकर नाराज हुईं लखनऊ मेयर, बोलीं- काम नहीं हो रहा है तो इस्तीफा…
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल शहर में गंदगी को देखकर भड़क गई। मेयर ने वहां मौजूद अफसर को जमकर फटकार लगाई। मौके पर मौजूद जोनल अफसर से मेयर ने कहा कि तुम्हें इसी नाली में डुबो दूंगी।
मिली जानकारी के अनुसार मेयर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार सुबह अलीगंज इलाके का दौरा किया। इस दौरान गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान जोनल अधिकारी अलंकार रस्तोगी गिड़गिड़ाते नजर आए। उन्होंने कमियां जल्द दूर करने का भरोसा दिया। एक दिन पहले भी मेयर ने शहर से डंपिंग जोन और अवैध ठेले हटाने को कहा था।
अलीगंज इलाके का किया निरीक्षण
मेयर ने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की वजह से सफाई व्यवस्था खराब होती है। तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सड़क किनारे डंपिंग जोन देखकर पूछा कि, क्या ये जगह डंपिंग जोन के लिए है?
मेयर सुषमा खर्कवाल के सवाल का अफसर जवाब नहीं दे पाए। अलीगंज क्षेत्र में सड़क किनारे नाली में गंदगी देखकर मेयर ने जोन-3 के जोनल अधिकारी अलंकार रस्तोगी से कहा कि इसी गंदी नाली में तुम्हें डुबो दूंगी। जनता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काम नहीं करना है तो इस्तीफा दे दो।
गंदगी पर अधिकारियों ने कहा कि सफाई करने वाली कंपनी ‘सुएज’ सही से काम नहीं कर रही। मेयर ने पूछा कि जब कंपनी काम नहीं कर रही थी। तो आपने इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की। मेयर ने ‘सुएज’ कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर टेंडर वापस लेने की चेतावनी दी। मेयर ने सुएज कंपनी के अधिकारियों को मौके पर न पहुंचने की वजह पूछी। उन सफाई कर्मचारियों के आधार कार्ड और पासपबुक की डिटेल्स मांगी। जिन 55 लोगों की तैनाती की गई है।
Also Read: Lucknow News : लखनऊ फालकॉन अंडर 19 क्रिकेट टीम ने मेट्रो से किया सफर, खिलाड़ियों से की मुलाकात