Delhi Election 2025: ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था…’ PM मोदी का AAP पर निशाना
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में झुग्गीवासियों को पक्के फ्लैट्स की चाबी सौंपी, साथ ही बिना नाम लिए दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (3 जनवरी) दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. पीएम मोदी ने खासतौर पर जेलर वाला बाग में बनी झुग्गियों में रह रहे परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी.
यहां 1675 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है. जिस जगह पर ही पहले झुग्गियां हुआ करती थीं, वहीं फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैट्स को ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ नाम दिया गया है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. उन्होंने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II के साथ द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वर्चुअली नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी.
दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’साल 2025 भारत की विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाकर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है. 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी.’
PM मोदी का दिल्ली सरकार पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,’चाहता तो मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना था कि मेरे देशवासियों को घर मिले. आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा. आने वाले दिनों में 3000 फ्लैट और सौंपे जाएंगे.’
पीएम मोदी ने आगे कहा,’देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया. लेकिन बीते 10 सालों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं. मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए देशवासियों को पक्का घर मिले यही सपना था.’
Also Read: ‘मुझे संदेह है कि…’, मोदी सरकार पर संजय राउत का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?