‘जूते की नोक पर लेकर चलता हूं इस्तीफा’, केजरीवाल बोले- सीएम पद की कोई लालसा नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। मैं इस्तीफा जूते की नोक पर लेकर चलता हूं’।
आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘वे हर घर में लोगों से पूछें कि क्या वे चाहते हैं कि गिरफ्तार होने की स्थिति में भी वह जेल से मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहें या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए’। उन्होंने कहा ‘मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। मैं शायद दुनिया का पहला मुख्यमंत्री हूं, जिसने 49 दिनों के बाद बिना किसी के कहे इस्तीफा दे दिया’।
अपने संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘क्या मोदी जी भ्रष्टाचार के विरुद्ध हैं। नरेंद्र मोदी ने भोपाल में एनसीपी को भ्रष्टाचारी कहा इसके कुछ दिन बाद ही एनसीपी नेताओं को मंत्री बना दिया। ये नरेंद्र मोदी की ईमानदारी है। कर्नाटक में इनकी चालीस फीसदी कमीशन की सरकार थी। गुजरात में हर दिन घोटाले हो रहे हैं। आज मनीष सिसोदिया और संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे’।
इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा करते हुए ये भी कहा कि ‘मुझे जेल भेजने की तैयारी है और मेरे बाद ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव को भी जेल भेजने की तैयारी है’।
उन्होंने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी को चैलेंज करता हूं कि इनको जेल भेजो, आप चुनाव हार जाओगे’। मुझे जेल जाने से फर्क नहीं पड़ता, अंदर ठीक इंतजाम होते हैं’। दुनिया का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने 49 दिन के बाद इस्तीफा दिया। इस्तीफा जूते की नोक पर लेकर चलता हूं।
Also Read : Voice Of Global South Summit में बोले PM मोदी, भारत में होगा Artificial ग्लोबल…