‘मुझे 40 लाख रुपये की जरूरत है’, CM आतिशी ने शुरु किया क्राउड फंडिंग अभियान, जनता से मांगी मदद

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार (12 जनवरी) को बड़ा बयान देते हुए क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार आम लोगों की है और आम आदमी पार्टी ने कभी भी उद्योगपतियों से चंदा नहीं लिया। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार भी वह पार्टी को आर्थिक सहयोग देकर मजबूत करें।

आतिशी ने कहा, “जब से आम आदमी पार्टी बनी है, तब से दिल्ली के आम लोग ही हमारी ताकत बने हैं। एक दौर ऐसा भी था जब नुक्कड़ सभाओं के बाद हम चादर फैलाकर चंदा इकट्ठा करते थे। लोग 10 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये तक का सहयोग देते थे।”

मुझे 40 लाख रुपये की आवश्यकता है- आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा कि बीते पांच वर्षों में, जब वह विधायक थीं, मंत्री बनीं और अब मुख्यमंत्री के पद पर हैं, तब भी लोगों का अटूट समर्थन उनके साथ रहा। उन्होंने कहा, “आज मैं अपने चुनाव के लिए क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। मुझे 40 लाख रुपये की आवश्यकता है। मैं दिल्ली और देशभर के लोगों से विनम्र निवेदन करती हूं कि वे इस अभियान में सहयोग करें और डोनेट करें।”

एक युवा, शिक्षित महिला नेता के तौर पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समर्थन और विश्वास के कारण ही वह राजनीति में एक सफल करियर बना पाईं। उन्होंने कहा, “यह रास्ता मैंने अकेले नहीं तय किया। अब जब हम एक और चुनावी लड़ाई में हैं, मुझे एक बार फिर से आपके सहयोग की जरूरत है।”

आतिशी के इस क्राउड फंडिंग अभियान को लेकर सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के समर्थक इसे जनता से जुड़ाव का तरीका मान रहे हैं, जबकि विरोधी दलों की ओर से इसे राजनीति में नया दांव बताया जा रहा है।

Also Read: Shine City: 50 हजार का इनामी साइन सिटी का ठग विनय सिंह गिरफ्तार, प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर करता था…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.