I.N.D.I.A. के सभी दल मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA’ थीम के साथ लिया संकल्प
Sandesh Wahak Digital Desk : मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने 13 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का एलान किया गया है। इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन का नारा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ निश्चित किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि 13 सदस्यीय समिति सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी, सीट बंटवारे पर काम शुरू करेगी। ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति 30 सितंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी।
समन्वय समिति में में कांग्रेस (Congress) से केसी वेणुगोपाल, NCP से शरद पवार, DMK से एमके स्टालिन, शिवसेना (UBT) से संजय राउत, राष्ट्रीय जनता दल से तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस से अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा, सपा से जावेद अली खान, जनता दल युनाइटेड से ललन सिंह, JMM से हेमंत सोरेन, CPI से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।
Resolution of INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) parties to jointly contest the forthcoming elections to the Lok Sabha.
We, the INDIA parties, hereby resolve to contest the forthcoming Lok Sabha elections together as far as possible. Seat-sharing… pic.twitter.com/u6FI6iSDgD
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 1, 2023
एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का लिया संकल्प
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का भी संकल्प लिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “इंडिया गठबंधन में शामिल दलों एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया। जहां तक संभव होगा वहां तक हम एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे”। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
आपको बता दें कि मुंबई में गठबंधन की तीसरी बैठक आयोजित की गई थी। इससे पहले पटना में और दूसरी बैठक बेंगलुरू आयोजित की गई थी।
Also Read: ‘रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं’, Aditya-L1 को लेकर बोले इसरो प्रमुख